बसना :छात्रों ने दी डंडा नृत्य की प्रस्तुति
बसना (काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ की पुरातात्विक नगरी सिरपुर में आयोजित सिरपुर महोत्सव 2023 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत द्वितीय दिवस शाउमावि दुलारपाली के छात्र दिशु खटकर, अमर पटेल, विनय पटेल, सुमीत साहू, दुर्गेश भारती, धर्मेश साहू, नीरदास, सीमा साहू, मोनिका पटेल, रुखनी यादव, जानकी वैष्णव, गेसमोती सिदार, आरती साहू, अप्पी साहू ने बसना विखं की ओर से डंडा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। डंडा नृत्य सिरपुर महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विलुप्त हो रहे इस डंडा नृत्य को देखकर खूब सराहना की। इन छात्र छात्राओं ने विशेष पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ खमार और बांस के डंडे तैयार किये थे। ज्ञात हो कि दुलारपाली के समीपस्थ छिर्रालेवा, नुनपानी, चकरदा आदि गांवों में आज भी यह नृत्य किया जाता है। कार्यक्रम को तैयार करने में प्राचार्य प्रेमानन्द भोई के निर्देशन के साथ साथ, भूतपूर्व छात्र शिवोदास का सहयोग रहा।