सहायक शिक्षक प./एल बी/न.नी का आज रायपुर में महाधरना. बसना – सरायपाली से पहुंचे हजारों के तादाद में शिक्षाकर्मी.

विजय हिंदुस्तानी,काकाखबरीलाल/रायपुर: शासन ने शिक्षाकर्मियों को जो संविलियन की जो सौगात दी है उससे शिक्षकों का एक बड़ा तबका नाखुश है, प्रदेश के 1 लाख 24 हजार शिक्षाकर्मि वर्ग 03 सरकार से नाराज चल रहे है।
शिक्षाकर्मि वर्ग 03 की प्रमुख मांगो में वेतन विसंगति को दूर किया जाये साथ ही क्रमोन्नत वेतन मान देते हुए संविलियन किया जाए। जिस प्रकार से मध्यप्रदेश सरकार ने सभी अध्यापकों का संविलियन किया है उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 8 वर्ष की सेवा का जो बन्धन किया गया है उसको समाप्त करते हुए सभी का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए और अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाए, इन सभी मांगो को लेकर के प्रदेश भर के शिक्षाकर्मि वर्ग आज 10 अगस्त को रायपुर के ईदगाह मैदान में धरना स्थल में धरना देने पहुंचे,

आज दिनांक 10 अगस्त को chhattisgarh सहायक शिक्षक फेडरेशन (विभिन्न शिक्षा कर्मियों का संगठन) के मंच पर आंदोलन मे प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक L. B. /पं /न. नि. ने रायपुर के ईदगाह bhanta मैदान मे अगस्त क्रान्ति का आगाज किया। यह धरना विसंगति और बंधन मुक्त संविलियन तथा चार स्तरीय क्रमोन्नत वेतन मान के लिए था ।यह सम्मेलन ईदगाह भांटा मैदान रायपुर से 2 बजे बूढ़ा तालाब तक जब रैली निकाली गई तो सैलाब देखने लायक था।
सरायपाली और बसना से भी हजारों की संख्या में वर्ग 3 के शिक्षा कर्मियों ने भाग लिया जिसमे राजेश प्रधान, विजय धृतलहरे, छतराम चौहान, सुरेन्द्र दीवान, राधेश्याम बारीहा, विजय पटेल, प्रमोद सामंत राय, जे. के. रत्नाकर, मनोज राय, देव सिंह सिदार, खिरोद्र साहू, खिरोद्र जेरी, कश्यप प्रधान, लव कुमार पटेल,लोकनाथ खुटे, हीराराम चौहान, बैरागी बारीक, यज्ञसैनी भोई, कुंती चौहान, पुरंदर सिदार, गणेश सिदार, इंदल सिदार, कंगालूराम भोई, भूपेंद्र नेताम, सुशील प्रधान, गोरखनाथ पांडा,अनीता पटेल,शीला विश्वास, दीवान मैडम, पारेश्वर मैडम, सहित अनेक शिक्षा कर्मियों ने इस महाक्रान्ति मे भाग लिया.

ज्ञात हो कि अपनी मांगों की पूर्ति हेतु प्रदेश भर के सहायक शिक्षक प./एल बी जिनकी संख्या लगभग 1 लाख 24 हजार है, सब मिलकर के छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक Federation का गठन किया गया है जिसके बैनर तले सभी सहायक शिक्षक प./एल. बी. संयुक्त रूप से एकजुट होकर धरना प्रदर्शित किया।

शिक्षाकर्मियों का कहना है कि हमारे साथ जो पुराने संगठन है उनके नेताओं ने विश्वास घात किया है अब हमें अपनी पुरानी संगठन पर विशवास नही रहा, हम अपनी मांगों को लेकर के प्रदेश भर के नगरीय निकाय/सहायक शिक्षक प./एल बी आक्रोशित है। यदि हमारी मांगे पूरी नही हुयी तो आने वाले दिनों में हम और उग्र आंदोलन करेंगे।चार सुत्रीय मांग वेतन विसंगति , क्रमोनति ,वर्ष बंधन समाप्ति ,अनुकंपा नियुक्ति आदि को लेकर शिक्षाकर्मी हड़ताल कर रहे है। जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को प्रत्येक जिला में एंव उसके बाद 5 सितंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरु करेंगे ।
इन सबके बावजूद यदि सरकार हमारी मांगो पर विचार नही करती है तो विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन करने की बात से भी नही चुक रहे है।
























