छत्तीसगढ़
महासमुंद : ईको क्लब का किया गया गठन

शासकीय हाई स्कूल मेमरा में गत दिवस ईको क्लब का गठन प्राचार्य निर्मल डहरिया के संरक्षण में किया गया है। ईको क्लब के स्टूडेंट्स की टीम पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करेगी। न केवल स्कूल स्तर पर बल्कि ग्राम मेंमरा में भी पौधरोपण और इसके संरक्षण के लिए टीम काम करेगी।

इस दौरान प्राचार्य निर्मल उहरिया ने स्टूडेंट्स को पर्यावरण संरक्षण और ईको क्लब के कार्यों के बारे में स्टूडेंट्स को विस्तार से बताया। क्लब के गठन के साथ ही स्कूल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष अर्नेस्ट गार्डिया व ग्राम के युवा सरपंच निर्मल यादव शामिल रहे।
AD#1
























