महासमुंद
कांग्रेस पार्षद ने पौधरोपण के साथ पर्यवारण संरक्षण का दिया संदेश

रामकुमार नायक,महासमुंद: महासमुंद बी.टी.आई. रोड स्थित आदिवासी बालक छात्रावास में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य एवं कांग्रेस पार्षद विजय साव ने छात्रावास परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।

बच्चों ने भी पौधे लगाए और देखरेख की जिम्मेदारी ली। इस दौरान अधीक्षक मदन कुमार चौधरी, मोहनीश दीवान, छात्र कृष्कान्त चौहान,सुबे सिंग, तुलसी,लीलाराम, मुकेश ठाकुर, भूषण सिन्हा,शिव साहू , रमन सिंह, पोखराज, अरुण चौहान,कामदेव, युवराज, हितेश, चुडामणी सेवर, हितेश, परमेश्वर, नीलकमल, त्रिभुवन, राहुल एवं कोमेंद्र उपस्थित रहे,
AD#1
























