छत्तीसगढ़पिथौरामहासमुंद

पिथौरा ब्लॉक के ग्राम बुंदेली 150 हितग्राहियों को गैस टंकी व चूल्हा वितरण

पिथौरा। ग्राम बुंदेली में ग्राम स्वराज अभियान में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 150 हितग्राहियों को गैस टंकी व चूल्हा वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू थे। अध्यक्षता इंडियन आयल के ईडी पीएस ख्वाजा ने की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम अग्रवाल, जगन्नाथ इंडेन गैस संचालक, प्रदेश भाजयुमो श्री पियूष पुरन्दर मिश्रा जी , विधायक प्रतिनिधी मनोहर साहू, सरपंच प्रतिनिधी दीनदयाल दीवान मंचस्थ थे।

  • सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा गैस बांटने से आम लोगों को राहत मिल रही है वहीं इनके अन्य और कई फायदे हमें मिल रहें हैं। जिसमें प्रमुख रूप से जंगलों से लकड़ी कटने बंद हो जाएंगे, लगातार वनों की कटाई से प्रकृति भी असंतुलित हो रही है जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है बारिश कम हो रही है क्षेत्र लगातार अकाल की चपेट में आ रहें है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता है जो लगातार महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय निर्माण, रसोई में धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला योजना से गैस वितरण कर रहें है। अब इसका लाभ अजा और अजजा के लोग भी उठा सकेंगे, इन वर्गों के सभी घरों में गैस पहंुचाए जाएंगे। अब देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों स्वास्थ्य लाभ मिलेगा जहां आयुष्मान भारत के तहत ऐसे लोगों के खाते में 5 लाख रूपए डाले जाएंगे जिससे अब हर गरीब इलाज के लिए अपने परिवार सहित स्वास्थ्य लाभ ले सकेगा। इंडियन गैस ईडी पीएस ख्वाजा ने लोगों को बताया कि इस योजना से धुआं से आम नागरिकों के सेहत पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर से बचा जा सकेगा। गैस देने का मकसद सहूलियत ही नहीं बल्कि उनके स्वास्थ्य ठीक रहे यह भी जरूरी है जिसके लिए हमें इसका उपयोग शत प्रतिशत करना होगा। आगामी दिनों में देश में साढ़े 8 करोड़ गैस का वितरण किया जाएगा। भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि गैस चूल्हा का उपयोग पहले सभ्रांत घरों में ही होता था तथा इसके लिए भी उपभोक्ताओं को तय दर से अधिक मूल्य चुकाने के बाद गैस मिल पाता था रिफलिंग के लिए मारामारी होती थी। प्रधानमंत्री मोदीजी की दूरदर्शी सोच ने आज इसको आम लोगों के घरों तक पहुंचाया है यह उनके गरीबों की सेवा करने की सोच का परिचायक है। जगन्नाथ इंडेन गैस के संचालक पीयूष मिश्रा ने इस अवसर पर कहा पहले लोगों को गैस के लिए लंबी कतारें लगानी पड़ती थी और बड़ी मशक्कत के बाद लोगों के घरों में गैस चूल्हा पहुंच पाता था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गैस संचालकों को प्रशासन के साथ लोगों के घरों में भेज रहें है और आम गरीबों के घरों में भी सुविधा मिले यह सुनिश्चित की जा रही है। अब लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहें है आने वाले दिनों में अधिकतर घरों में गैस पहुंचाए जाएंगे।प्राथमिक शाला भवन प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बुंदेली, बेल्डीह, बोईरलामी, उदरलामी, लिलेसर, चरौदा के ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बीसी एक्का, अतिरिक्त सीईओ एनजे नायक, फूड इंस्पेक्टर कमल साहू, सरपंच प्रतिनिधी दीनदयाल दीवान, छिंदौली सरपंच इंदलसिंह मांझी, चरौदा सरपंच चंद्रकुमार पांड़े, कृष्णा राणा, चिंता साहू, विमलदास मानिकपुरी आदि उपस्थित थे। संचालन करारोपण अधिकारी उमेश दीक्षित ने किया तथा आभार प्रदर्शन उपसरपंच पूनम मानिकपुरी ने किया।
    • प्राथमिक शाला भवन प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बुंदेली, बेल्डीह, बोईरलामी, उदरलामी, लिलेसर, चरौदा के ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बीसी एक्का, अतिरिक्त सीईओ एनजे नायक, फूड इंस्पेक्टर कमल साहू, सरपंच प्रतिनिधी दीनदयाल दीवान, छिंदौली सरपंच इंदलसिंह मांझी, चरौदा सरपंच चंद्रकुमार पांड़े, कृष्णा राणा, चिंता साहू, विमलदास मानिकपुरी आदि उपस्थित थे। संचालन करारोपण अधिकारी उमेश दीक्षित ने किया तथा आभार प्रदर्शन उपसरपंच पूनम मानिकपुरी ने किया।

    AD#1

    काका खबरीलाल

    हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button
    error: Content is protected !!