पिथौरा
पिथौरा : घर के बाड़ी में रखे अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

पिथौरा( काकाखबरीलाल). पिथौरा पुलिस को 19 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कौडिया का भागवत राम यादव अपने घर के बाडी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु महुआ शराब रखा है सूचना पर पुलिस की टीम भागवतराम यादव के बाडी पहुंचकर भागवतराम को तलब कर अवैध महुआ शराब रखने के संबंध में पूछताछ करने पर अपने बाडी में रखे एक पीला रंग की 05 लीटर वाली प्लास्कि जरीकेन में रखे करीब 04 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब को निकालकर पेश किया गया आरोपी के कब्जे से पीला रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में रखे करीब 04 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 800 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1
























