मुख्यमंत्री श्री बघेल से अघरिया समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात,समाज के आगामी महासम्मेलन में आने का दिया न्यौता

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल @पिथौरा। अखिल भारतीय अघरिया समाज का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद श्रीमती उषा पटेल के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा अखिल भारतीय अघरिया समाज के आगामी महासम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया गया। साथ ही उन्हें समाज के विकास के लिए संचालित गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा नवाचार का प्रयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में लागू जनहितैषी योजनाओं व कार्यक्रमों से हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। इनमें खासकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना तथा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी आदि कार्यक्रमों से ग्रामीण अंचल सहित हर क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिल गई है और वहां निवासरत लोगों में खुशहाली भर आई है। इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति प्रतिनिधि मंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गैसमोती पटेल, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल सहित सेतराम पटेल, मदन पटेल, सुशील पटेल ,जयराम पटेल आदि उपस्थित थे।

























