
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: राजधानी रायपुर के कलेक्टर जनदर्शन में जिलाधीश के समक्ष उपस्थित हो कर रायपुर के गणमान्य नागरिकों ने 40 वर्ष पुराने समता कालोनी रायपुर के राधाकृष्ण मंदिर मार्ग पर मंत्री के दबंग भाई योगेश अग्रवाल द्वारा सरकारी सड़क खोद कर किये कब्ज़े के विरुद्ध पुनः गुहार लगाई।
एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला ने अपने अधिकृत बयान में बतलाया कि जिलाधीश महोदय ने ज्ञापन को तत्काल संज्ञान में लेकर अमनागरिकों को आश्वस्त किया है कि शहर की जनता के साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी लिखित में सरकारी संपत्ति को खोदने वालों के विरुद्ध नामज़द एफआईआर दर्ज करने हेतु एक आवेदन दिया गया है।
AD#1

























