अपने प्रेमी पंच की सगाई से दुखी महिला पंच ने लगाई फांसी

चकरभाठा जोगीपुर वार्ड 12 की पंच 32 वर्षीय महिला ने बुधवार रात घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस की जांच में पता चला की महिला पंच का गांव के ही वार्ड पंच से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी के सगाई की सूचना के बाद से मंहिला पंच काफी दुखी रहने लगी थी। महिला पंच का मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार चकरभाठा जोगीपुर वार्ड 12 की पंच लक्ष्मी कुशवाहा पति मनोज कुशवाहा (32) का शव गुरूवार सुबह बाथरूम में फंदे पर झूलता मिला। मां के फांसी लगाकर आत्म हत्या करने जानकारी लगते ही बेटे आलोक कुशवाहा ने चकरभाठा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस को बयान में बेटे आलोक ने बताया कि उनके पिता मनोज कुशवाहा कोरबा में रहकर ट्रांसपोटिंग का काम करते है। उनकी मां लक्ष्मी कुशवाहा का रहंगी निवासी रवि डहरिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रवि डहरिया की सगाई होने वाली थी, इस बात से लक्ष्मी कुशवाहा काफी दुखी व गुस्ले में रहने लगी थी। बुधवार रात को वह अपने घर के बाथरूम में गई व काले रंग की चुन्नी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर शव क पंचनामा कर मोबाइल को जब्त कर आगे की जांच को आगे बढ़ा रही है।
























