सरायपाली
सरायपाली : ब्लाक में एक सरपंच एवं 10 पंचो का चुनाव 28 जून को

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली जनपद पंचायत के अंतर्गत एक सरपंच व 10 पंचो के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया 9 जून शुरू होगी. 28 जून को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे घोषित किए जायेंगे. ग्राम पंचायत भीखापाली में एक सरपंच और वही के वार्ड 3 में पंच व केदुवां वार्ड 3 भुथिया वार्ड 8 मोखापुटका वार्ड 10 जलपुर वार्ड 5 तोरेसिंहा 11 कोसमपाली 8 कोटद्वारी वार्ड 9 छिदपाली वार्ड 7 खैरझिटकी वार्ड 1 में पंच के लिए चुनाव किया जायेगा जिसके लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशाली हो गई है.
AD#1
























