नौकरी

रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी:10वीं पास उम्मीदवार 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन, बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कटिहार (KIR) और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार (APDJ), रंगिया (RNY) वर्कशॉप और यूनिट्स में अप्रैंटिस के कुल 5 हजार 636 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.इन पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।योग्यता

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है। आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है।
रिजर्व कैटेगरी में अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
एप्लिकेशन फीस

भारतीय रेलवे एनएफआर अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। उम्मीदवार ऑनलाइन भुगतान विधियों जैसे डेबिट कार्ड, यूपीआई, आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। महिलाओं को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा एसटी/एससी उम्मीदवारों को भी एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

योग्य कैंडिडेट का सिलेक्शन 10वीं की परीक्षा एवं निर्धारित ट्रेड में हासिल किए अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वर्कशॉप और यूनिट में मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें।
फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड करें।
इसे सबमिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!