बसना
बसना : घर में रखे अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बसना पुलिस को 25 मई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गडपटनी में भुनेश्वर केंवट नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान ग्राम गडपटनी पहुंचकर संदेही को तलब किया गया जो उपस्थित आया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम भुनेश्वर केंवट पिता कृष्णकुमार केंवट उम्र 26 वर्ष साकिन गडपटनी थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया जो अपने घर में रखे एक 05 लीटर वाली सफेद रंग की जरिकेन में करीबन 03 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब किमती 600 रूपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है.