छत्तीसगढ़
सरायपाली : आम जगह पर उत्पात मचा रहे युवक गिरफ्तार

10 मई को बलौदा चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के नशे में आम जगह पर हो हुल्लड कर उत्पात मचा रहा है सुचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एक व्यक्ति आम जगह पर शराब के नशे में हो हुल्लड कर उत्पात मचा रहा था जिसे पकड कर नाम पता पूछने पर अपना नाम तुलाराम बाघ पिता फकीरो बाघ 34 वर्ष सा0 टेमरी का होना बताया जिसका MLC कराया गया डॉक्टर साहब द्वारा MLC रिपोर्ट में आरोपी शराब पिना पाया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर
36(च)2-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच लिया गया.
AD#1






















