छत्तीसगढ़
युवक ने 4 दिन पहले ही खरीदी कार में….. अब लगी आग

कोटा के ग्राम बिल्लीबंद में एक घर के सामने खड़ी नई कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि युवक ने महज 4 दिन पहले कार खरीदी थी। 3 मई अक्षय तृतीया को सतेंद्र कुमार सिंह निवासी मानिकपुर केन्द्रा निवासी ने कार को खरीद था। जो कि रविवार को दोपहर को अचानक कार में आग लग गयी। कार में आग लगने के बाद गांव के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। आखिर घर में खड़ी कार में आग कैसे लगी।
AD#1






















