Facebook कमेंट से अगर आप हैं परेशान तो… इस आसान तरीका से कर सकते हैं बंद

Facebook भारत समेत दुनिया में काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. भारत में करोड़ों लोग और सेलेब्रिटी इसका इस्तेमाल करत हैं. फेसबुक के जरिए आप अपने दोस्तों और अन्य व्यक्ति के साथ जुड़ सकते हैं. उनके द्वारा किए गए पोस्ट देख सकते हैं और उन्हें लाइक या फिर उन पर कमेंट कर सकते हैं. यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इसमें कई प्राइवेसी फीचर्स दिए गए हैं.
Facebook यूजर्स अपनी पोस्ट अब प्राइवेट रख सकते हैं, वे पब्लिक और फ्रेंड ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं. इससे आपके द्वारा किए गए पोस्ट को पब्लिक यानी सब लोग देख पाएंगे या फिर केवल वही लोग देख पाएंगे, जो आपकी फ्रैंड लिस्ट में हैं. साथ ही यूजर्स के पास पोस्ट के कमेंट को छिपाने का ऑप्शन भी होता है. फेसबुक टाइमलाइन पर पर्सनल पोस्ट के लिए यूजर्स के पास कमेंट को मैनेज करने की सुविधा होती है. वे उसके लिए पब्लिक या फ्रेंड ऑप्शन सेट कर सकते हैं.
हालांकि, ग्रुप पोस्ट के लिए पूरी तरह से कमेंट को टर्न ऑफ कर सकते हैं. अगर आप किसी फेसबुक ग्रुप के एडमिन है तो उसके कमेंट्स को टर्न ऑफ कर सकते हैं. हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप कमेंट्स को बंद कर सकते हैं.
ये है तरीका
Facebook ग्रुप के पोस्ट के कमेंट को डिसेबल करने के लिए आपको उस ग्रुप का एडमिन या फिर मोडेरेटर होना जरूरी है.
कमेंट को डिसेबल करने के लिए आपको उस पोस्ट पर जाना होगा, जिसके कमेंट को डिसेबल करना चाहते हैं.
उसके बाद पोस्ट पर राइट साइड में बने तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद Turn Off Commenting पर क्लिक कर दें.
ऐसा करते ही फेसबुक तुरंत उस पोस्ट के कमेंट को डिसेबल कर देगा.