छत्तीसगढ़

31 मार्च तक मिलेगी जमीन की खरीदी-बिक्री की रजिस्ट्री में 10 फीसदी अतिरिक्त छूट

नगर निगम और उनके निवेश क्षेत्र की संपत्तियों की गाइड लाइन दर में 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय शासन ने लिया है। 31 मार्च तक यह छूट प्रभावी रहेगी। इस छूट का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सके, इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा वार्डों के परिसीमन के आधार पर विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर आरटीई के एडमिशन कराएं जाएंगे। इस संबंध में सोमवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का कार्य सत्र आरंभ होने से पहले पूरा कर लें ताकि नये सत्र में किसी तरह की दिक्कत नही आए।स्वसहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को जगह देने सी-मार्ट अर्थात छत्तीसगढ़ मार्ट भिलाई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खोला जाएगा। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अनेक नवाचार किए हैं। उनके आकर्षक उत्पाद एक जगह पर ही प्रमुखता से डिस्प्ले होंगे जिससे उनके लिए आर्थिक अवसर तेजी से विकसित होंगे।कलेक्टर ने कोविड महामारी में अपने परिजनों को खो चुके बच्चों की पढ़ाई के लिए आरंभ की गई महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने बताया कि अब तक इसका लाभ 782 बच्चों को दिया जा चुका है और इस संबंध में प्रगति जारी है। इसमें 174 बच्चों की छात्रवत्ति भी आरंभ हो गई है। दुर्ग कलेक्टर ने एनजीजीबी की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां गोबर खरीदी जारी है। कलेक्टर ने नरवा योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत डाइक स्ट्रक्चर भी बनाए जाने हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए ड्राई सीजन की जरूरत होती है और इस लिहाज से केवल साढ़े चार महीने हमारे पास रह गए हैं। इसमें प्रभावी रूप से कार्य किया जाए।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!