जब लग्जरी कार से उतरी भेड़, बकरियां बन गई पुलिस की मेहमान

जिले में लग्जरी कार से उतरी भेड़-बकरियों को रातभर थाने में रखना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। बकरियों की खिदमत में रातभर सिपाहियों को परेशान होना पड़ा। दरअसल ये सभी भेड़-बकरियों चोरी की गई थी जिसे आरोपी अपनी लग्जरी कारों से तस्करी कर रहे थे। कवर्धा और दुर्ग जिले में दो साल से बकरी और भेड़ की चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया।सभी आरोपियों सेक्टर-7 निवासी अरुण कुमार उर्फ छोटू धृतलहरे पिता आशा राम धृतलहरे (28 वर्ष), भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश पिता साधराम जोशी (25 वर्ष) और भिलाई तीन विश्व बैंक कॉलोनी निवासी मोहम्मद इशाक पिता मोहम्मद शेख मुस्ताक (28 वर्ष) को को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंकने लग्जरी कार में ब्लैक फिल्म लगाकर बकरियों की चोरी करते थे। पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पुलिस के मुताबिक दो साल में करीब 3 हजार भेड़-बकरियों की आरोपियों ने चोरी की है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 32 बकरियों को पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गईअंडा टीआई श्रुति सिंह ने बताया कि सूचना पर एक लग्जरी कार को बुधवार को पकड़ा गया। कसाइयों ने कार में ठूंस-ठूंसकर बेजुबानों को भरा था। कार से 14 भेड़ और बकरी बरामद की गई। बाकी बकरियों को आरोपियों के किराए के मकान से बरामद किया गया।टीआई ने बताया कि थाना में बकरियों के लिए लॉकअप रूम नहीं है। बरामद कबरियों को थाना के मंदिर परिसर में रखा गया। रातभर बकरी जाली से निकल कर भागने लगती थी। उनकी रखवाली के लिए रात भर आरक्षकों की ड्यूटी लगानी पड़ी। दूसरे दिन बकरियों और भेड़ों को गौशाला में रखवाया गया। भेड़-बकरियों की सुरक्षा को लेकर आरक्षकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।























