पेंशनर संघ की बैठक में नीलांचल संस्थापक सम्पत अग्रवाल का ‘सम्मान’

पिथौर(काकाखबरीलाल)। पेंशनर्स एसोसिएशन पिथौरा के तत्वधान में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम पेंशनर भवन में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल, अध्यक्षता पेंशनर संघ कर जिलाध्यक्ष आर.डी. साहू, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू, प्रांतीय सरंक्षक शिवशंकर पटनायक, पिथौरा सेक्टर प्रभारी सतप्रीत सिंह सलूजा, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा मुख्य रूप से मंचासीन हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर किया गया। श्री अग्रवाल एवं उपस्थित अतिथियों का पेंशनर संघ ने पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। आयोजक ने नीलांचल सेवा समिति के स्थापना दिवस की शुभकामना दी। साथ ही सभी पेंशनरों ने सम्पत अग्रवाल के सेवाकार्य से प्रभावित होकर नीलांचल सेवा समिति की विधिवत सदस्यता ली। श्री अग्रवाल ने समस्त पेंशनरों को नीलांचल सेवा समिति के उद्देश्यों कार्यक्षेत्रों को बताते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में एवं कोविड महामारी के दोनो चरणों में किये गए सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए एवं तीसरी लहर में नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा मुहैया कराकर अनवरत ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ के परिकल्पना को साकार कर करने की बात कही। वही कार्यक्रम के दौरान नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल का समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘सम्मान पत्र’ भेंट कर साल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात सेवा साधना सम्मान से रामदयाल साहू, गंगा राम साहू एवं साहित्य के क्षेत्र में शिवशंकर पटनायक का सम्मान मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल के हाथों किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पेंशनर संघ के महिला अध्यक्ष निर्मला वर्मा, डॉ कंवर, राधेश्याम पांडे, संगठन मंत्री सत्यनारायण मिश्रा, तहसील सचिव सरला वर्मा, ऋषिकेश शुक्ला, राजेश मिश्रा, पत्रकार राजेंद्र सिन्हा, कोमल महंती, राजा शुक्ला, रमेश ठाकुर, चिंताराम डडसेना, तुकाराम पटेल, डिग्रीलाल साहू, श्रीमती जमुनाबाई साहू, श्रीमती नंदिनी सिन्हा, श्रीमती इंद्राणी साहू, श्रीमती बेला बाई, श्रीमती कमला बाई सिन्हा, श्रीमती कांति प्रधान, उदयराम एवं संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।
























