महासमुंद : रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल करतूत सामने आने पर हुआ गायब

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित बागबाहरा के एसडीएम कार्यालय में एक बाबू के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। बाबू पर आरोप है कि वह किसान से डायवर्सन के नाम पर 80 हजार रुपए मांग रहा था। वहीं रिश्वत लेते बाबू का वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल बागबाहरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर रोशन सोनी ब्लॉक के अमलीडीही निवासी एक किसान से डायवर्सन के नाम पर मांग 80 हजार रुपए की रहा था। किसान ने अपनी जमीन को तीन साल के लिए रेग (लिज) पर रखकर लगभग 30 हजार रीडर रोशन सोनी को दिया। रीडर को रिश्वत देते हुए किसान ने चुपके से वीडियो बना लिया और इसकी भनक तक उसको नहीं लगी। बहुत ही सहजता से रीडर ने रिश्वत की राशि ली और टेबल के ड्राज में रख लिया। बाद में वीडियो को वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद रोशन सोनी कार्यालय से गायब है, वहीं उनका फोन भी बंद है। इस मामले में रीडर रोशन सोनी को सिविल सेवा आचरण 1965 की धारा 3 के तहत कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।





















