छत्तीसगढ़
सरायपाली : स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सरायपाली : शासकीय हाई स्कूल किसड़ी में स्वच्छता अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा गांव -गली और तालाबों में स्वच्छता के नारा लगाते हुए पुरनी के शिव मंदिर के आस-पास साफ -सुथरा किया गया और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अपने आस -पास के जगहों और नालियों का साफ सुथरा रखने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया , स्कूल के प्राचार्य आरके. भोई, किशोर रथ , भोलाशंकर भोई, पुस्तम साहू , छबिलाल नायक , मिजेश चौधरी , प्रवीण पटेल , सुदेष्टा प्रधान आदि शिक्षकों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम किया गया।
AD#1






















