छत्तीसगढ़
सरायपाली : धरमबाई को मरार पटेल समाज ने कोचिंग के लिए प्रदान की सहयोग राशि

सरायपाली (काकाखबरीलाल ). धरमबाई पटेल ग्राम मोहदा जो पीएससी एवं सब इंस्पेक्टर की कोचिंग के लिए बिलासपुर में अध्ययनरत है. उसे 6 महीने के लिए 17 सो रुपए प्रति महीने की दर से मकान किराए के लिए ₹10200 राशि सहयोग की आवश्यकता थी. उसके लिए कापी पुस्तकें एवं कोचिंग की राशि की व्यवस्था की गई हैं . मकान किराए की राशि ₹10200 खीरसागर पटेल के खाते में जमा कर दिया गया है .जिसे खीर सागर पटेल प्रतिमाह अन्य दो लड़कियों की किराए के साथ प्रतिमाह ₹5100 किराएदार के खाते में जमा करेंगे एवं इसकी सूचना कुमारी धरमबाई पटेल को दे दी गई है दान से प्राप्त कुल राशि ₹11751 जिसमें से शेष 1551 रू राशि को उसकी अन्य आवश्यकता के लिए दिए जाएंगे.
AD#1





















