सरायपाली: प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ सरायपाली इकाई का किया गठन अनिल बने अध्यक्ष

सरायपाली (काकाखबरीलाल).प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के एक सूत्री मांग के समर्थन में98/99 से कार्यरत शिक्षकों की आवश्यक बैठक स्थानीय गौरव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में रखी गई बैठक में अपनी पुरानी पेंशन अधिकार को प्राप्त करने की रणनीति पर चर्चा की गई एवं ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके तहत ब्लाक अध्यक्ष के रुप में अनिल पटेल चुने गए।
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष श्री जगजीवन राम नारंगी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता पंडा सचिव श्री अजय कुमार आर्य कोषाध्यक्ष श्री हेमन्त चौधरी सह सचिव श्री चैतराम भोई जी चुने गए
उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचार प्रकट किए आज के बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री चंद्र भानु मिश्रा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री अनिल पटेल जी द्वारा कहा गया कि *पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और इसे हम प्राप्त करके रहेंगे*
प्रांत अध्यक्ष द्वारा प्रांतीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी एवं आकस्मिकता निधि में नियमित हुये कर्मचारियों को जिनकी नियुक्ति 2004 के पूर्व हुई थी, उन्हें प्रदेश शासन द्वारा पुरानी पेंशन दी जा रही है फिर 98/99 में नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन से वंचित करना पक्षपातपूर्ण रवैया है।
श्री अजय आर्य ,श्री भिखारी चरण साहू ,श्री मकरध्वज साहू, श्रीमती रेखा पुरोहित श्री हीरालाल दास एवं श्री ईश्वर साहू ने संबोधन में कहा पुरानी पेंशन की हकदारी के लिए शासन-प्रशासन को तथ्यात्मक जानकारी से अवगत कराया जावेगा।
उपरोक्त जानकारी ब्लॉक सचिव अजय आर्य ने दी।























