रायपुर
जिले में लिवइन रिलेशनशिप का विरोध करने पर कॉलोनी वासियों के साथ युवक-युवतियों ने की मारपीट
रायपुर (काकाखबरीलाल).राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरन सिटी में 4 युवक-युवतियों ने कालोनी वासियों के साथ मारपीट की। मामले मैं जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि सिमरन सिटी कॉलोनी में दो युवती एक युवक निवास करते हैं आज रात अचानक एक अन्य युवक का आना जाना लगा रहा जिसका विरोध करने पर चारों युवक युवतियों ने कॉलोनी वासियों के साथ वाद विवाद किया।
जिसके बाद एक युवक ने कॉलोनी वासी महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट शुरू कर दी मौके पर तत्काल पुलिस को बुलाया गया तो युवक-युवतियों ने पुलिस स्टाफ से भी दुर्व्यवहार किया।इस पूरे मामले में कॉलोनी वासियों की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 324, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारों को हिरासत में लिया गया।