सरायपाली
सरायपाली: यूवक ने स्कूल में फांसी लगाकर की आत्महत्या… पुलिस जांच में जुटी

सरायपाली( काकाखबरीलाल).सरायपाली थानान्तर्गत बलौदा में सोवमवार रात एक युवक ने अज्ञात कारण से प्राथमिक स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया मृतक खेमराज ऊर्फ गुड्डा भोई पिता कृष्ण चंद भोई उम्र 21 वर्ष ग्राम बलौदा का निवासी था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है।
AD#1
























