पिथौरामहासमुंद

बढ़ते पेट्रोल डीजल एयर महंगाई को लेकर पिथौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने निकाला महंगाई के विरोध में रथ

 

अनुज अग्रवाल,काकाखबरीलाल @पिथोरा ग्रामीण। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पी एल पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार व बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव जिलाध्यक्ष डॉ रशिमचंद्राकर के नेतृत्व में एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री करन सिंह दीवान मुकेश यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा के मार्गदर्शन में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार डीजल पेट्रोल रसोई गैस में लगातार वृद्धि किया जा रहा है जिसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा के द्वारा पिकअप एवं छोटा हाथी में बेनर पोष्टर के साथ लगाकर महगाई की विरोध की नारे लगते हुए रथ को फीता काट कर रवाना किया गया नगर भ्रमण एवं ग्रामो में भी मोदी सरकार के विरोध मे रथ को भेज गया उक्त विरोध प्रदर्शन में अंनत वर्मा पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा अरविंदर छाबड़ा कांग्रेस जिला महामंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता काशीराम शर्मा, भुधेश्वर डड़सेना पिथौरा शीतल समाज अध्यक्ष प्रेमलाल सिन्हा लेखराम दीवान सभापति जनपद पंचायत पिथौरा नंदू राजपूत, फिरोज खान ,संजय अग्रवाल कमल साहू शैलेन्द्र डड़सेना खीरु पटेल पार्षद लोकेश ध्रुव पार्षद टेकु साहू पार्षद गोपाल पांडे विकास शर्मा ज्योतिष अग्रवाल सन्नी रोहिल्ला कौसल रोहिल्ला यूथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अनुज अग्रवाल,स्वतंत्र पांडे शर्मा गोलू रावल अश्फाक खान देवेंद्र चक्रधारी गौतम साहू ओमप्रकाश चक्रधारी उमर हसन राजू सिन्हा पार्षद पुष्पराज डड़सेना उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!