छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार, 13 हजार 628 नए संक्रमितों की हुई पहचान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 13 हजार 628 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 13 हजार 039 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 208 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10158 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 13 हजार 628 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 30 हजार 117 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 88 हजार 918 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,31, 041 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 818
दुर्ग- 443
राजनांदगांव- 506
बालोद- 429
बेमेतरा- 192
कवर्धा- 450
धमतरी- 430
बलौदाबाजार- 711
महासमुंद- 554
गरियाबंद- 290
बिलासपुर- 605
रायगढ़- 1238
कोरबा- 801
जांजगीर- 1144
मुंगेली- 638
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 318
सरगुजा- 542
कोरिया- 589
सूरजपुर- 661
बलरामपुर- 598
जशपुर- 541
बस्तर- 198
कोंडागांव- 299
दंतेवाड़ा- 78
सुकमा- 74
कांकेर- 452
नारायणपुर- 48
बीजापुर- 78
अन्य राज्य- 03
























