छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 370 शिक्षकों की मौत… प्रदेश के अगल-अलग विभागों के 689 कर्मचारियों की थमी सांसें…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 370 शिक्षकों ने अपनी जान गवाई हैं। दुर्ग जिले में 41 शिक्षकों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है। वहीं प्रदेश के 54 विभागों से अब तक 689 कर्मचारियों की मौत कोरोना से हुई है। छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन ने राज्य सरकार से कोरोना से मृत सभी शिक्षकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की है। एक वर्ष के लिए अनुकम्पा नियुक्ति के शर्तों को शिथिल करने की बात कही है।
फेडरेशन के सदस्यों के अनुसार छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं, उनमें कोरोना संक्रमण के कारण, छत्तीसगढ़ के 54 विभागों में से अब तक 689 लोगों की मौत हो गई। जिसमे से अकेले शिक्षा विभाग से ही अब तक 370 शिक्षकों के मौत जान गंवाई हैं। शिक्षकों के मौत का सिलसिला जारी हैं। फेडरेशन का आरोप है कि इतनी मौत के बाद भी शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगाना अब भी जारी हैं।