कॉलेजों में 2 नवंबर शुरू होगी क्लासेस, व्हाट्सएप ग्रुप, मेल के माध्यम से छात्रों को भेजेंगे ऑनलाइन लिंक

रायपुर(काकाखबरीलाल)। प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में 2 नवंबर से ऑनलाइन क्लास शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रबंधन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल और ई-मेल आईडी में विश्वविद्यालय-महाविद्यालय प्रबंधन छात्रों को लिंक भेजेगा और छात्रों को लिंक में जुड़ना होगा।
ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले छात्रों पर प्रबंधन कार्रवाई करेगा और परिजनों को डाक के माध्यम से जानकारी भेजेगा। छात्र क्लास में जुड़ सके इसलिए विश्वविद्यालय-महाविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों ने ऑनलाइन क्लास 1 नवंबर से शुरू करने का निर्देश जारी किया था 1 नवंबर को रविवार का अवकाश होने की वजह से विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लास 2 नवंबर से शुरू करने की तैयारी की है। ऑनलाइन क्लास में छात्र घर बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। पढ़ने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय-महाविद्यालय नहीं जाना होगा।
शिक्षक जाएंगे कॉलेज
उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को विश्वविद्यालय महाविद्यालय ना बुलाने की गाइड लाइन जारी की है। शिक्षकों को विश्वविद्यालय महाविद्यालय बुलाना है या नहीं? यह फैसला प्रबंधन पर छोड़ा है। कुछ विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में शिक्षकों को क्लास देने के लिए परिसर में बुलाया गया है, तो कुछ विश्वविद्यालय महाविद्यालयों ने शिक्षकों को घर से ही क्लास लेने का निर्देश जारी किया है।

























