भ्रष्ट सचिवों पर क्यों मेहरबान जनपद सीईओ ,स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए शौचालय में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार

रितेश गुप्ता@कोरबा(काकाखबरीलाल)। पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सभी ग्राम पंचायत को शहर के तर्ज पर विकसित करने के उद्देश्य से शासन ने करोड़ों रूपये पंचायतों को जारी किया गया है।
लेकिन विकासखण्ड के जनपद सीईओ वीरेन्द्र राठौर व इंजीनियर को पंचायतों के निर्माण किस स्तर का हो रहा इसको देखने को फुर्सत नहीं है। जिसके कारण सचिव अपनी मनमानी पर उतारू हो गये हैं शासन से मिल रहे लाखों रूपये को सरपंच-सचिव अधिकारी के साथ मिलीभगत कर गबन किया जा रहा ।
दरअसल मामला है पोड़ी उपरोड़ा विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत अड्सरा की जहां केन्द्र सरकार का स्वच्छ भारत मिशन योजना की धज्जियां उड़ाकर रख दिया गया हैं। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव के हर घर में शौचालय निर्माण करवाना था ताकि ग्रामीणों को शौच करने के लिए खुले में न जाना पड़े।
लेकिन ग्राम पंचायत अड्सरा के सरपंच-सचिव ने तो शौचालय की राशि में बंदरबांट करते हुए 10 लाख से अधिक राशि का गोलमाल किया है। गोलमाल होने के कारण ग्रामीणों के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। वहीं सरपंच-सचिव ने गांव के पूराना टूटे फूटे शौचालय का मरम्मत करवाकर नया निर्माण की राशि आहरण कर लिया है। शौचालय नहीं बनने से ग्रामीणों, महिलाओं को खुले में शौच करने पड़ रहे हैं।
ग्रामीण महिलाओं ने बातये कि ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को कई बार शौचालय बनवाने के लिए बोले लेकिन शौचालय नही बना । ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव पर कार्यवाही की मांग की हैं ।