रामकुमार नायक@सरायपाली(काकाखबरीलाल)।सभी सरपंच भाइयों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक पंचायत से 14 वें वित्त के कुल राशि मे से 5% के हिसाब से सरपंच संघ के अध्यक्ष के पास अतिशीघ्र जमा करें सरपंच संघ जनपद पंचायत सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ़….. ये हम नही कह रहे हैं ये कथित “सरपंच संघ अध्यक्ष” नामक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया मेसेज है, मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सरायपाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच संघ में 14वे वित्त के कुल राशि से 5% की मांग सरपंच संघ द्वारा किया जा रहा है,
कहीं ये शासन,प्रशासन को बदनाम करने का तरीका तो नही.?उक्त मामले को जब जनपद पंचायत सीईओ के संज्ञान में लाया गया तो तत्काल कार्यवाही करने के बात भी कही गयी, उक्त मामले में जब काकाखबरीलाल ने कलेक्टर से संपर्क साधा तो कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन के पैसे का दुरुपयोग नही होने देंगे,मामला संज्ञान में ले लिया गया,इस तरह के अनैतिक, अवैध कार्य करने से जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी। सरकार और पंचायत के हक के पैसा को संगठन में दुरुपयोग करना नही है