अमूल इंडिया कंपनी का डीलरशिप का झांसा देकर यूवक से 6 लाख की ठगी

रायपुर (काकाखबरीलाल).अमूल इंडिया कंपनी का सोशल मीडिया में फर्जी विज्ञापन पाेस्ट कर डीलरशिप देने का झांसा दिया गया। कई कारोबारियों ने विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया। इसमें देवेंद्र नगर के एक कारोबारी से 6.50 लाख की ठगी हाे गई। पुलिस ने चारसौबीसी का केस दर्ज किया है। साइबर सेल की टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र नगर में कारोबारी महेश वखारिया का मकान है। लॉकडाउन के दौरान मई में उन्होंने सोशल मीडिया में अमूल कंपनी का विज्ञापन देखा। उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया। ठग ने कारोबारी को पंजीयन के लिए 50 हजार रुपए खाते में जमा करने को कहा। ठग द्वारा दिए गए खाते में कारोबारी ने 50 हजार रुपए जमा कर दिया। उसके बाद सिक्योरिटी मनी के नाम पर 1 लाख खाते में जमा करा लिया। कुछ दिन बाद फिर कॉल आया कि 10 लाख का माल उनके बताए हुए पते पर भेज दिया गया है। उन्हें 50 प्रतिशत राशि दो किश्त में जमा करनी होगी। इस तरह कारोबारी ने कुल 6.50 लाख रुपए ठग को दे दिए। उन्होंने ढाई-ढाई लाख रुपए दो किश्त में खाते में जमा कर दिए। उसके बाद से उनके पास माल नहीं पहुंचा। ठगों ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है। कारोबारी ने गुजरात एक के खाते में पैसा जमा किया है। पुलिस ने बैंक से ट्रांजेक्शन की जानकारी मांगी हैं। मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है।
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन या ऑफर को एक बार जांच कर लें। उसके बाद उसमें संपर्क करें। ऑनलाइन ठगी करने वाले देश के चर्चित संस्थानों के नाम से फर्जी विज्ञापन जारी कर रहे हैं, जिससे लोग आसानी से झांसे में आ रहे हैं। होटल-रेस्टोरेंट के नाम से लुभावन ऑफर दे रहे हैं, तो बड़ी कंपनी की डीलरशिप से लेकर नौकरी का झांसा दिया जा रह है। उसमें कॉल करके लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

























