सरायपाली

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सरायपाली ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बीईओ को सौंपा ज्ञापन

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। आज दिनांक- 29.07.2020 को छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई सराईपाली के द्वारा वि.ख. शिक्षा अधिकारी सराईपाली को सहायक शिक्षकों की महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमें beo श्री कश्यप साहब ने स्थानीय स्तर के कुछ समस्याओ का त्वरित निराकरण करते हुए बाकी शेष बचे समस्याओ को भी जल्द ही निराकरण करने की बात कही।
जिसमे–

  1. गुमे हुए सर्विस बुक को नया संधारण करने निर्देशित किया गया।
  2. PRAN अकॉउंट में त्रुटी सुधार हेति S2 फॉर्म जल्द ही जिला कार्यालय को भेज दिया जाएगा।
  3. संविलियन से पहले के समस्त एरियर्स (मेडिकल अवकाश का वेतन, समयमान वेतन, रुके हुए पुनरक्षित वेतनमान )की राशियों के लिए मांग पत्र लिखा गया है, आने पर भुगतान होगा।
  4. संविलियन हुए सहायक शिक्षकों का छूटे हुए 3% DA का एरियर्स राशि के लिए उच्च कार्यालय से अनुमति पश्चात, बिल बनाकर कोषालय के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
  5. शासन द्वारा वार्षिक वेतन वृद्धि में लगी रोक, का एरियर्स राशि सहित माह जनवरी 2021 से वेतन वृद्धि देय होगी।
  6. 8 वर्ष से नीचे शिक्षा विभाग का माह जुलाई 2020 के भी आबंटन आ सबका है। तो राखी त्योहार के पूर्व भुगतान हिने की बात beo साहब द्वारा कही गई। जबकि वर्तमान में 2 दिवस कोषालय का अवकाश भी रहेगा।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मनोज रॉय, सचिव जगजीवन रत्नाकर, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि गणेश चौहान, उपाध्यक्ष भूपेंद्र नेताम, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुषमा नंद, सैय्यद अब्दुल फ़िरोज़, राम प्रसाद सिदार, हेमंत जगत, चंदराम भास्कर, पांडव भोई, मरकुश नंद, उपेंद्र कुमार साहू,द्वारका चौहान आदि उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!