
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
रायपुर : – जन समर्पण रक्तदान संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मान. नवीन राजपूत जी से मुलाकात कर संगठन के विषय में चर्चा किया गया, राजपूत जी ने बताया कि हमारा संगठन प्रदेश स्तर पर बना है, प्रदेश के अधिकांश जिलों में भी जन समर्पण रक्तदान संगठन का गठन किया जा चुका है, प्रत्येक जिलों में पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है। आये दिन जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है,रायपुर से मुख्य रूप से संजय चंद्राकर जी का भरपूर सहयोग मिलता है। राजपूत जी ने ये भी बताया कि संजय चंद्राकर जी रायपुर के समाज सेवी व्यक्ति है , चंद्राकर जी का व्यक्तित्व बहुत ही नेक और ईमानदार है, आगामी समय में भी चंद्राकर जी ने कहा है कि वह भी संगठन के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेगे श्री चंद्राकर जी जो कि रक्तदान क्षेत्र मे पूरी तरह समर्पित है उन्होने कहा है कि वह संगठन के साथ जरूरंत मंदो को रक्त दिलाने मे हमेशा तत्पर रहेगे और समय समय पर संगठन को भरपूर सहयोग प्रदान कर समाज सेवा मे अपना पूर्ण योगदान प्रदान करेगे।
























