युवक ने युवती को शादी झांसा देकर किया दुष्कर्म युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलरामपुर (काकाखबरीलाल).किशोरी को शादी का झांसा देकर एक युवक कई महीने से दुष्कर्म कर रहा था। इसी बीच कुछ दिन पूर्व किशोरी अपने घर से गायब हो गई तो परिजनों ने चौकी में शिकायत की। परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने किशोरी को अपने परिचित के घर रखना बताया। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बलरामपुर जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत निवासी एक किशोरी घर से कुछ दिन पूर्व गायब हो गई थी। इसकी सूचना परिजनों ने बलंग चौकी में दर्ज कराई थी। साथ ही परिजन ने गांव के ही 21 वर्षीय युवक मनीष रजक पर किशोरी को भगा ले जाने की शंका जताई थी। इस आधार पर पुलिस ने मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने अपने करीबी रिश्तेदार के घर ग्राम सरना में किशोरी को रखने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को वहां से बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363,366, 376 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 3 (2-5) एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज जेल भेज दिया है। कई महीने से कर रहा था दुष्कर्म
पुलिस ने जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीने से दुष्कर्म कर रहा था। रिश्तेदार के घर पर रखकर भी वह उससे दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज करने के बाद उसे उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया है

























