पटेवा
पटेवा: कुर्सी उठाकर सिर में हमला


पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में बसंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जोगीडीपा थाना पटेवा जिला महासमुन्द का निवासी है । दिनांक 06/02/2024 को खाना खाने रात्रि करीबन 11.30 बजे न्यू राजधानी ढाबा तोरला गया था, वहां पहले से ही ग्राम पटेवा का दीपक पाण्डेय अपने अन्य दोस्तो के साथ खाना खा रहे थे, तो बाजू के टेबल में बैठकर खाना का आर्डर देकर चाय पी रहा था कि बाजू के टेबल में बैठे दीपक पाण्डेय के द्वारा देखकर मेरे दोस्त के साथ वाद विवाद किया है कहकर अश्लील गाली गलौच कर कुर्सी उठाकर सिर में मार दिया तथा जान से मारने की धमकी दिया है ।
मारपीट से सिर में चोट आया है । घटना को टकेश देवांगन, अमन देवांगन, यादराम साहू व शरद पटेल देखे सुने व बीच बचाव किये है । पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1























