बसना –
छत्तीसगढ़ योग आयोग के निर्देशानुसार 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन बसना विकासखंड के चार सेक्टर बसना , गढ़फुलझर, भंवरपुर एवम् जमदरहा में किया गया। इस शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षको द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास आसान प्राणायाम ध्यान कराया गया। साथ ही नशामुक्ति स्वच्छ स्वस्थ ग्राम बनाने पर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में बसना विकासखंड के कुल 307 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंतिम दिवस का मुख्य समापन कार्यक्रम जमदरहा सेक्टर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह सिदार जनपद सदस्य जनपद पंचायत बसना तथा विशिस्ट अतिथि रामलकेश्वर चतुर्वेदी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत जमदरहा थे। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने अनुभवो को बताया जिसमे जमदरहा के गिरधारी नायक ने विस्तार पूर्वक अनुभव साझा किया। सदस्य प्रीतम सिंह सिदार ने कहा की योग के माध्यम से हम स्वस्थ एवम् निरोगी रह सकते है। प्रीतम सिदार के द्वारा चारो सेक्टर के मुख्य योग प्रशिक्षको को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व पांच दिनों तक बसना सेक्टर में मंगल भवन बसना में मुख्य प्रशिक्षक रोहित शर्मा, बद्री प्रसाद पुरोहित गढ़फुलझर सेक्टर में अटल समरसता भवन गढ़फुलझर में शालिक राम टंडन, छबिमन्यु षडंगी, बसना सेक्टर में कन्या पूर्व माध्यमिक शाला भंवरपुर में टेकचंद नायक, द्वारका साव एवम् जमदरहा सेक्टर में शासकीय हइस्कूल जमदरहा में डीजेन्द्र कुर्रे गिरीश पाढ़ी ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। माँ भारती की आरती के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित योग शिक्षक अब पंचायत स्तर पर योगभयास कराएंगे। आभार प्रदर्शन सेक्टर प्रभारी जमदरहा डीजेन्द्र कुर्रे के द्वारा किया गया।