खरसियादेश-दुनिया
एटीएम में रात भर गाय गोबर करती रही पूरा एटीएम गोबर से सना

डिग्री लाल जगत रायगढ़ ब्यूरो
काकाखबरीलाल खरसिया:- खरसिया रायगढ़ में हुई एटीएम की चोरी अभी चर्चा का विषय बना हुआ है परंतु बैंक या पुलिस विभाग द्वारा एटीएम की सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं कर के रखी गई है आज जवाहर कॉलोनी में खरसिया स्थित एटीएम में रात भर गाय गोबर करती रही पूरा एटीएम गोबर से सना रहा परंतु उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं रहा यदि इसी प्रकार से लापरवाही होती रही तो वह दिन नहीं है कि खरसिया जैसे सुनसान जगह पर एटीएम में भी डकैती हो सकती है इससे पूर्व स्टेशन स्पीक स्टेट बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ की गई थी जहां वारदात करने वाले लोगों को पकड़ा गया था
AD#1

























