
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए वक्त मांगा है। हालांकि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में वो शामिल नहीं होंगे। देर शाम वक्फ बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो शपथ ग्रहण में नहीं जा रहे हैं क्योंकि पहले से ही उनका बस्तर दौरा प्रस्तावित था, हालांकि हमने पीएम मोदी से मुलाकात का वक्त मांगा है,जैसे ही वक्त मिल जायेगा, वो दिल्ली जाकर नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें बधाई देंगे दरअसल मुख्यमंत्री कल से बस्तर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं। वो रात्रि विश्राम भी बस्तर में ही करेंगे, लिहाजा वो पीएम मोदी के शाम सात बजे से शुरू होने शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पायेंगे।।