पिथौरा: बस स्टैड में सट्टा खिला रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

पिथौरा पुलिस ने बस स्टैंड में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिला रहे है युवक को गिरफ्तार किया आरक्षी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.04.2022 को मुखबीर सूचना मिली कि पिथौरा बस स्टैंड में एक व्यक्ति उपेश्वर पटेल नाम का अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिला रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ आरक्षक 394, 923 एवं गवाह संदीप धरडे, रघुनाथ सिंह को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया जहां पिथौरा बस स्टैंड में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखा हुआ पर्ची के साथ पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम उपेश्वर पटेल पिता संतराम पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं 12 रानीसागर पारा पिथौरा थाना पिथौरा का होना बताया एवं हारजीत का अवैध लाभ अर्जन करने के नियत से सट्टा पट्टी अंको के आधार पर लिखकर खेलाना बताया जिसे धारा 91 जाफौ. का नोटिस देकर सट्टा पट्टी लिखने या खिलाने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जिसके द्वारा वैध दस्तावेज नही होना लिखवाकर दिया कि आरोपी के कब्जे से एक सट्टा पट्टी लिखा हुआ पर्ची, नगदी रकम 730 रूपये एवं एक डाट पेन समक्ष गवाहन जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4 (क)-LHY के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया है.






















