महासुमंदमेरा गांव - मेरा शहर

महासमुंद : ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट 11 जून से महासमुंद में

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के विशेष पहल से पहली बार जिला महासमुंद में ऑल इंडिया ओपन फीडे  रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 11 जून से 15 जून तक जिला मुख्यालय के वन विद्यालय में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी महासमुंद जिला शतरंज संघ द्वारा की जा रही है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद जिला में पहली बार जिला प्रशासन, खेल युवा कल्याण विभाग तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में देश भर से लगभग 200 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। स्पर्धा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अब तक चार राज्यों से 50 खिलाड़ियों की एंट्री आ चुकी है। जिसमें मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार व छत्तीसगढ़ शामिल है। अनरेटेड खिलाड़ियों के लिए रेटिंग खोलने तथा रेटेड खिलाड़ियों के लिए रेटिंग बढ़ाने के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। स्पर्धा में उम्र की कोई कोई बंधन नही है। किसी भी उम्र के खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग ले सकते है। स्पर्धा में कुल एक लाख 50 हजार की नगद राशि बतौर ईनाम रखी गई है, जिसे विविध कैटेगरी में वितरित की जाएगी।

मुख्य पुरस्कार के तहत स्पर्धा के टॉप टेन खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि इस प्रकार हैः-

इनमें पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए, तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपए, चैथा पुरस्कार सात हजार रुपए, पांचवा छः हजार 500 रुपए, छटवां पांच हजार रुपए, सातवां चार हजार रुपए, आठवां तीन हजार रुपए, नौवां दो हजार 500 रुपए, दसवां दो हजार 500 रुपए एवं अन्य पुरस्कारों के अंतर्गत 1000-1200, 1201 से 1400 तथा 1401 से 1600 तक रेटिंग वाले खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक समूह से चार-चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए जाएंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि दो हजार 500 रुपए, द्वितीय दो हजार रुपए, तृतीय एक हजार 500 रुपए, चतुर्थ 750 रुपए शामिल है। इसी तरह से स्पेशल प्राइज के रूप में अनरेटेड खिलाड़ी, वूमेन व वेटरन खिलाड़ी के लिए भी तीनों वर्गों से प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए एवं 750 रुपऐ की नगद राशि बतौर इनाम दिए जाएंगे।

विभिन्न आयु समूहों के तहत अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14 व अंडर-16 केटेगरी में अपने-अपने आयु समूहों प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए, 750 रुपए की नगद राशि दी जाएगी। इनके अलावा बेस्ट महासमुन्द के लिए प्रथम तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए प्रदाय किए जाएंगे। इस तरह से स्पर्धा में कुल एक लाख 50 हजार रुपए की नगद राशि तथा ट्रॉफी विजयी खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। स्पर्धा में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों के लिए 750 रुपए का प्रवेश शुल्क रखा गया है तथा भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों के ठहरने हेतु डॉरमेट्री की निःशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है। स्पर्धा में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2022-23 हेतु पंजीयन आवश्यक है। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा अपने वेबसाइट पर महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट के नाम से प्रास्पेक्टस अपलोड कर दिया गया है। महासमुंद जिले के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया संबंधी किसी तरह की जानकारी या मार्गदर्शन लेना चाहें तो छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे व खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे के मोबाईल नम्बर +91-96175-00748 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!