राजधानी के महाराष्ट्र मसाला उद्योग में हुई बड़ी गड़बड़ी मसाला प्रोडक्ट्स के दिनांक आगे पीछे,महाराष्ट्र मसाला कंपनी की लापरवाही

रायपुर (काकाखबरीलाल) . राजधानी रायपुर में एक अचार मसाला पैकेट पर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यह गड़बड़ी सीधे मैन्युफैक्चरिंग डेट को लेकर हुई है। आज 11 मई 2021 है, और पैकेट में 12 मई 2021 का मैन्युफैक्चरिंग डेट दर्शाया गया है। सवाल ये उठता है कि 11 मई 2021 के मैन्युफैक्चरिंग हुई अचार मसाला पैकेट मार्केट में कैसे डिसटीब्यूट हुआ है? और जो डिस्ट्रीब्यूटर है, उसको किस माध्यम से मिला? जब अचार के मसाले को पैकेट में बंद किया जा रहा था तो महाराष्ट्र मसाला उद्योग के कर्मचारी ने इतनी बड़ी गड़बड़ी क्यों की? क्या या जानबूझकर किया गया हैं?
जब इस संबंध में हमने महाराष्ट्र मसाले के एमडी मनीष वर्मा से बात की तो उनका कहना है कि या गड़बड़ी कैसे हुई इसका पता लगा रहे हैं। यह डेट की गड़बड़ी कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा किया गया है। यह हमारी गलती है।
अगर इस प्रकार की गलती किया जा रहा है। तो मार्केट में जो ग्राहक हैं उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? जब मैन्युफैक्चरिंग डेट में दिनांक ही 1 दिन बाद का दर्शाया जाता है, तो इनके प्रोडक्ट को ग्राहक कितना विश्वशनीय मान सकते हैं।
