ना रहे किसी के भरोसे, मात्र आम मोटरसाइकिल की कीमत में अपने घर खड़ी करे यह बेहतरीन कार

काकाखबरीलाल/ऑटोमोबाइल आज हम बात करने वाले हैं Suzuki कंपनी की Alto 800 कार के नए वर्जन के बारे में, दोस्तों आपको बता दू की कम्पनी ने इस कार को बड़ी ही खूबसूरती से डिजाइन करते हुए मॉडलिंग लुक दिया गया है. दोस्तों कंपनी ने 2.58 लाख रुपए एक्सशोरूम प्राइज है जो की एक आम स्पोर्ट मोटरसाइकल की कीमत है.
Alto 800 कार के फीचर्स की बात करे तो:-
इस कार को कम कीमत में बेहतर लुक और बेहतर फीचर के साथ बनाया गया है, जो ग्राहकों को अधिकतम पसंद आती है. इस कार में 798.9 सीसी का एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है. जो 47 बीएचपी की पावर और 69nm का टॉर्च जनरेट करता है. इस कार का माइलेज 24.2 kmpl का है. इस कार की स्पीड की बात करें तो यह कार 9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से पकड़ सकती है. इस कार में टर्निंग रेडियस 4.7 मीटर का दिया गया है. इस कर में 5 लोग आसानी से बैठ सकते है.आपको बता दें कि Alto 800 कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में से एक है.














