सांकरा : चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक को मारी ठोकर मामला दर्ज

चंद्रशेखर पटेल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अर्जुनी का निवासी है शाखा बसना IDFC FIRST BANK बसना में सेल्स ऑफिसर के पद पदस्थ है दिनांक 12 अगस्त को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GV 8804 से अपने घर अर्जुनी जा रहा था कि रात्रि करीब 08.20 बजे लोहराकोट NH 53 रोड निर्माणधीन कलेज के पास पहुंचा था कि पीछे से अज्ञात छोटे चार पहिया वाहन चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर उसके मोटर सायकल के पीछे पायदान में ठोकर मारने से वह दूर जाकर जमीन में गिरने से उनके बांये हाथ , बांये पैर, बांया कंधा, में चोट आया है उनको डायल 112 वाहन द्वारा सीएचसी पिथौरा में ईलाज हेतु भर्ती किये थे प्राथमिक उपचार के बाद रिफर करने से यशवंत हस्पिटल रायपुर में भर्ती होकर ईलाज कराया है पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 279-IPC, 337-Ipc के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















