सरायपाली
प्रतिभा कॉलेज में डी. एल. एड. प्रथम वर्ष का रिजल्ट 99% रहा

सरायपाली (काकाखबरीलाल). छतीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिनांक 18/07/2023 दिन मंगलवार को डी. एल. एड. प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें प्रतिभा कॉलेज आफ एजुकेशन बालसी सरायपाली, के प्रथम वर्ष का रिजल्ट 99% रहा l सत्र 2022-24 में 778 अंको के साथ वीना प्रधान को प्रथम स्थान 77.8% एवं 777 अंको के साथ जागृती पटेल द्वितीय स्थान 77.70% प्राप्त हुआ कालेज के डायरेक्टर श्री महेश अग्रवाल, श्री श्यामसुंदर अग्रवाल जी, प्राचार्य श्री राजेंद्र कुमार चौधरी एवं सभी सहायक प्राध्यापको ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
AD#1
























