सरायपाली
सरायपाली: यूवक गिरकर हुआ घायल ईलाज के दौरान मौत

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत यूवक केन्द्रीय विद्यालय के सामने भंवरपुर रोड सरायपाली में स्वयं से गिरकर घायल हो गया जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है। देवार्चन नायक ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बरिहपाली में रहता है खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 14/10/2025 को चाचा लखपति नायक जो अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 7502 से केन्द्रीय विद्यालय के सामने भंवरपुर रोड सरायपाली में स्वयं से गिरकर घायल हो गया जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल सरायपाली में भर्ती किये जो उच्च स्तरीय ईलाज हेतु रिफर करने पर ओम हास्पिटल सरायपाली में भर्ती किये थे जो ईलाज के दौरान आज दिनांक 19/10/2025 को सुबह मृत्यु हो गया है कि पुलिस ने 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























