बसना: गाली गलौज कर डंडे से पिटाई

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।कुशाग्र प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सीतापुर का निवासी है एम ए तक पढा लिखा है। कृषि साख सहकारी समिति जगदीशपुर पंजीयन क्र 880 में समिति प्रबंधक के पद पर पदस्थ है दिनांक 30/06/2025 को सुबह अपने बच्चे को संत स्टीफन स्कुल जीराडबरी से छोडकर वापस अपने घर जा रहा था करीबन 09/30 बजे ग्राम चनौरडीह राधेश्याम प्रधान के घर के सामने पहुंचा था तभी कुष्टो प्रधान एवं राधेश्याम प्रधान ने देखकर हाथ मारकर रूकवाया और बोला कि मेरा जो गाडी एक्सीडेंट हुआ था तेरे कहने से ही थाना में एफआईआर किये है बोलते अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं अपने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट किया है उक्त घटना को भगतराम, विजय प्रधान, साकिनान सीतापुर व अश्वनी प्रधान साकिन चनौरडीह देखे सुने है पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























