कोमाखान:खेत की नापजोख करने कौन आवेदन लगाया कहते गाली गलौज कर लात घुसा चप्पल से पिटाई

कोमाखान@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर लात घुसा चप्पल से मारपीट का मामला सामने आया है।भुनेश्वर सेन ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम झिटकी में रहता है, खेती किसानी काम करता है कक्षा 08 वीं तक पढा लिखा है । दिनांक 22/05/2025 को पिताजी माधो सेन, चनवारी दादर खेत की नापजोख करने हेतु हल्का पटवारी डोमन ध्रुव को बुलाया था । नापजोख के दौरान स्वयं, व पिताजी माधो सेन, पुत्र दिनेश सेन एवं गांव के प्रमुख सियान, कोटवारिन उपस्थित थे । उसी दरमियान तामेश्वर सेन पिता सेामलाल सेन निवासी झिटकी के द्वारा चनवारी दादर खेत की नापजोख करने हेतु कौन आवेदन लगाया है पटवारी द्वारा आवेदन माधो सेन लगाया है कहने पर उतने मे ही गोविंद सेन पिता देवनारायण सेन, तामेश्वर सेन पिता सोमलाल सेन व उनके परिवार के अन्य लोग बेवजह गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर स्वयं को एवं म पिताजी माधो सेन को हाथ मुक्का, लात घुंसा, चप्पल से मारपीट करने लगे, गोविंद सेन व तामेश्वर सेन द्वारा मारपीट करता देख पुत्र दिनेश सेन द्वारा बीच बचाव करने पर उनके साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट कर गला को दबा दिया एवं जमीन मे पटक दिया जान से मारने की धमकी भी दिया है । मारपीट करने से बांये आंख के नीचे एवं पिताजी माधो सेन के शरीर में अंदरूनी चोंट लगा है व पुत्र दिनेश सेन को भी शरीर में चोंट लगकर दर्द होना बता रहा है । घटना को गांव के गोविंद साहू पिता दयाराम साहू , संतराम यादव पिता घांसीराम यादव एवं आसपास उपस्थित अन्य लोग देखे सूने है एवं बीच बचाव किये पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















