छत्तीसगढ़

श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर : रेडियोलॉजिस्ट डॉ रूमी नायक अब प्रतिदिन उपलब्ध हैं, एनामली स्कैन, 4 डी सोनोग्राफी जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं अब आपके नजदीकी हॉस्पिटल में

श्री श्याम हॉस्पिटल@भंवरपुर। अब आपके नगर भंवरपुर के श्री श्याम हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपलब्ध हैं। क्षेत्र के लोग प्रत्येक दिन यहां आकर उपचार प्राप्त कर सकते हैं। श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में अब लगातार सुविधाओं का विस्तार होते जा रहा है। क्षेत्र के लोगों के लिए श्री श्याम हॉस्पिटल काफी सुविधा मुहैया करा रही है। बड़े से बड़े इलाज के लिए लिए आपको अब बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसी तारतम्य में अब प्रतिदिन सुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट रूमी नायक ( MD, RADIOLOGIST) श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में उपलब्ध रहेंगे। जहां आकर अपना इलाज एंव परामर्श ले सकते हैं।
आपको बता दें कि एनिमली स्कैन गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं अब प्रतिदिन श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में आकर अपना जांच एंव परामर्श ले सकती है।

  • श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में आयुष्मान कार्ड/ राशनकार्ड से निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।
  • रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रूमी नायक ( MD, RADIOLOGIST) प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे
    समय : सुबह 10 से शाम 07 बजे तक
  • श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर (सरायपाली रोड), तह. बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.) 9755757078 | 7772056711

    प्रत्येक दिन निःशुल्क ओपीडी सुविधा उपलब्ध है।

• श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर (सरायपाली रोड), तह. बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.) 9755757078 | 7772056711

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!