सांकरा:ऐप्स डाउनलोड के बहाने ठगी

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ऑन लाईन ठगी का मामला सामने आया है है।जितेन्द्र कुमार प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लारीपुर का थाना सांकरा जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी है । वर्तमान में ग्राम छातामौहा प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ है । दिनांक 11.01.2025 को हिटाची एटीएम सांकरा से पैसा निकालने गया था ,एटीएम से 10,000 रुपये पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड को डाला तो 10.000 रुपये की जगह 9600 रुपये निकला तो संबधित जिला सहकारी बैंक सांकरा गया तो वहां बैंक वाले बताये कि बाद में पैसा आ जायेगा बोलने पर वापस घर आ गया दिनांक 20.01.2025 तक पैसा वापस नही आने पर गुगल से हिटाची एटीएम के कस्टमर केयर का नंबर ********** मिला जिसमें फोन किया तो कस्टमर केयर वाले ********** नंबर दिये और बोले कि इस नंबर में बात कर लो संबंधित नंबर से बात करने पर एकाउंट नंबर मांगे और एटीएम को सुधारने की बात किए तब अपना एकाउंट नंबर संबंधित मोबाईल धारक को दिया उसके बाद संबंधित मोबाईल नंबर ********** धारक अपना फोन काट दिया उसके बाद मोबाईल नंबर ********** से मोबाईल नंबर में फोन आया और बोला कि आप अपने मोबाईल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करो उसके बाद अपने मोबाईल में एनी डेस्क एप डाउनलोड किया एप को खोलने के बाद उसमें स्क्रीन रिडर को टच करने बोला गया स्क्रीन रिडर को टच किया उसके बाद संबंधित मोबाईल नंबर के धारक द्वारा बोला गया कि आप के खाता में 400 रुपये 4 घंटे में आ जायेगा बोले और मोबाईल चालु रखने के लिए बोले उसके बाद एकाउंट नंबर 62********** से 10,0000 और 50,000 रुपये कट गया जिसका ट्रांजेक्सन नंबर 50**********, 2********** है । इस तरह एकाउंट से मोबाईल नंबर **********, ********** के धारक द्वारा 1,50,000 रुपये का ऑनलाईन ठगी किया गया है । पुलिस ने318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















