तुमगांव:कब्जा को क्यो हटवा रहे हो कहते गाली गलौज मामला दर्ज
तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में ईतवारी राम सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खैर झिटी थाना तुमगाँव जिला महासमुंद का निवासी है। गाँव में शमशान घाट मे अवैध कब्जा को लेकर अतिक्रमण हटाने का काम पत्नी मीना बाई सिन्हा ग्राम पंचायत खैरझिटी सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से प्रशासन द्वारा कब्जा हटवाया जा रहा था । इसी दुश्मनी को लेकर जैलसिंग पिता स्व पतिराम और इंदरमन पिता धनीराम सतनामी ग्राम तेंदुवाही निवासी के द्वारा मेरे अवैध कब्जा को क्यो हटवा रहे हो करके गाली गलौज करते हुये धक्का देकर मारपीट किया और आगे चलकर स्वयं को और पुत्र मनीष सिन्हा को गलत तरीके से जाति सूचक गाली गलौज में फसाने की धमकी, जान से मारने की धमकी दे रहा था, और महिलाओ के द्वारा गलत तरीको से उल्टा केस में फसाने की धमकी दे रहा था, और गाँव की अन्य लोगो को भी धमकी दे चुका है, यह व्यक्ति गाँव मे पूरा शांति व्यवस्था खराब कर रहा है। यह घटना को साक्षी के रूप मे भगत ध्रुव,किसलल सिन्हा ने देखा पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है